सेक्स करते समय पानी जल्दी निकल जाता है:(sex karte samay pani jaldi nikal jata hai):-

शीघ्रपतन/पानी जल्दी निकल जाता है कैसे ठीक करें फ्रेंड्स एकबार एक लड़के की आयु 28 वर्ष थी और वह एक 25 वर्ष की लड़की के साथ उनकी शाद्दी हुई थी उसके बाद उन्होंने जब सेक्स करने की इच्छा को पुर्ण किया तो उस लड़के ने मात्र 5-7 झटके लगाये और उसका पानी (Virya) गिर गया और उसकी पत्नी इस प्रकार के सेक्स से काफी नाराज थी उस लड़की ने सोचा की अगली बार जब दुबारा से सेक्स करेंगे तो उस समय दुबारा से 5 से 7 झटके में वीर्य बाहर नहीं निकलेगा लेकिन वह लड़का जब सेक्स करता था उसको हर बार 1-2 मिनट में पानी (virya)निकल जाता था।

इसकी वजह से उन दोनों पति-पत्नी के बीच नाराजगी उत्पन होने लगी लड़का इस परेशानी को लेकर डॉक्टर्स(Doctor) के पास चला गया और डॉक्टर के पास गया तो डॉक्टर ने उसको दवाइयां दे लेकिन इन दवाइयों का कोई भी असर भी हुआ वैसे दोस्तों हमारे देश की प्रत्येक गलियों की दीवारों पर शीघ्रपतन की समस्या दूर करने के पोस्टर लगे होते है क्योकि यह समस्या अक्सर लड़को में देखने को मिलती है लेकिन फ्रेंड्स हमारी सलाह है की आप इस बीमारी का इलाज इस प्रकार के झोलेछाप डॉक्टर्स से न करवाए इनकी वजह से आपको कई सारी परेशानी और हो सकती है इसलिए आज हो हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने वाले है उनको आप अपने जीवन में इस्तेमाल करें। यह वास्तव में आपको जल्दी वीर्य निकलने की समस्या को काफी हद तक दूर करेगी और इनकी सबसे खास बात है की इनका आपके स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का नेगेटिव प्रभाव नहीं पड़ता है

जल्दी पानी क्यों गिरता है:-

फ्रेंड्स वैसे जल्दी वीर्य गिरना कोई बीमारी नहीं होती है लेकिंन हर बार आपको 5-7 झटके लगाने के बाद पानी निकल जाता है तो यह हमारे स्वास्थ्य की मानसिक, स्ट्रेस, तनाव आदि की समस्या को बढ़ा देती है आपको बता दे की आप जब पहले बार सेक्स करते है। तो उस समय 1-2 मिनट में वीर्य (Shigharpatan) निकल जाता है तो सामान्य प्रोब्लेम्स है इस प्रकार की प्रोब्लेम्स हर तीसरे व्यक्ति में देखने को मिलती है लेकिन हर बार सेक्स करने जाते है और 1-2 मिनट में सेक्स पूर्ण हो जाता है तो यह हमारे शरीर की उत्तेजना बढ़ जाने के कारण होती है।

वीर्य को जल्दी गिरने से कैसे रोके:-

हमारी इच्छा सेक्स करने के लिए काफी बढ़ जाती है जिसके कारण आपकी पार्टनर खुश नहीं होती है आपको बता दे की जल्दी सेक्स होने की शीघ्रपतन की बीमारी काफी नुकशान कर सकती है इसे ठीक करने के लिए आप एक्सपर्ट डॉक्टर से संपर्क करें या फिर आप निचे बताये गए घरेलू इलाज को अपनाये यह घरेलू उपाय आपकी इस जल्दी पानी गिरने की समस्या को बिलकुल दूर करेंगी।

पानी जल्दी गिरने के मुख्य कारण क्या क्या है:-

(a). पानी जल्दी निकलने की समस्या अगर आप सेक्स करने की इच्छा काफी ज्यादा हो जाती है तब आपका वीर्य 5 से 7 झटके में निकल जाता है।
(b). पहले बार जब किसी लड़की के साथ सेक्स करते है तब आपका लिंग योनि के पास जाने पर ही काफी उत्तेजित होने के कारण शिग्रपतन हो जाता है।
(c). कामवासना काफी उत्तेजित होने के कारण पानी जल्दी गिर जाता है।
(d). अगर आप मानसिक टूर पर कीड़ी प्रकार के तनाव, स्ट्रेस, या अन्य बीमारी से ग्रसित है तो आपको वीर्य पतन होने के चांस काफी ज्यादा हो सकते है।
(e). एक स्वस्थ व्यक्ति सेक्स करने की इच्छा को पूर्ण करता है तो उसका सेक्स टाइम कम से कम 7 से 10 मिनट का होना ज़रूरी है तभी आपकी पार्टनर खुश रहती है।
(f). हमारे शरीर की सेक्स उत्तेजना काफी ज्यादा बढ़ी हुई होती है यह एक बीमारी के लक्षण होते है उस व्यक्ति को 5 से 7 झटके में सेक्स हो जाता है

जल्दी पानी ना निकले उसकी आयुर्वेदिक दवा:-

फ्रेंड्स अगर आपको सेक्स करते समय 1-2 मिनट का समय लगता है तो योनि 5-7 झटकों में पानी निकल जाता है तो आपको शीघ्रपतन की समस्या है यह बीमारी आपकी पार्टनर के साथ सेक्स प्रॉब्लम को बढ़ाने में काफी मदद करती है जिसके कारण आप दोनों के बीच दूरिया काफी बढ़ जाती है इसका इलाज आयुर्वेद में बहुत है लेकिन जो आपको आज हम शीघ्रपतन ठीक करने का आयुर्वेदिक इलल बता रहे है इसके इतेमाल करने से आपको कभी भी इस प्रकार की प्रोब्लेम्स(Problems) भी होगी। आप पानी जल्दी निकलने से रोकने के लिए आप शतावरी का चूर्ण पाउडर दूध के साथ सेक्स करने से एक घंटे पहले इस्तेमाल करें काफी लाभदायक है।

पानी जल्दी निकल जाता है उसकी आयुर्वेदिक दवा:-

(a). मकरध्वज औषधि:- आयुर्वेदक गुणों से भरपूर औषधि आपकी शीघ्रपतन की समस्या को दूर करने में काफी गुणकारी है। इसके सेवन से आपकी बॉडी में इतनी खरनाक ताकत उत्पन होगी की आप सेक्स करने समय थकान बिलकुल नहीं होगी और आपके वीर्य को गाढ़ा करने में आपकी मदद करता है शाम को खाना खाने के बाद सेक्स करने से एक घंटे पहले इस्तेमाल करें आपकी जल्दी पानी गिरने की समस्या दुबारा कभी नहीं होगी आप नियमित रूप से १० दिनों तक इस्तेमाल करें।

(b). शतावरी :- शतावरी आयुर्वेदिक पोषक तत्वों से भरपूर होती है। यह शिग्रपतन की बीमारी के साथ साथ भूख बढ़ाने एव शरीर की कमजोरी को दूर करने में भी काफी असरदार है इसके पोषक तत्व हमारे रुधिर की संख्या में इजाफा करने में मदत करता है साथ में अगर आपको अन्य किसी प्रकार की पेट से सम्बंधित परेशानी है तो उसके ठीके करने में गुणकारी है।

(c). गोखरू :- यह आयुर्वेदक जड़ी बूटी आपको बाजार के हर पंसारी की दुकान में मिल जायगी यह आपकी सेक्स करने की टाइमिंग बढ़ाने में काफी मदत करती है और साथ में बॉडी के अंदर जान ताकत बढ़ाने में मदत करती है इसके एंटी ओक्सीडेंट गुण हमारी शीघ्रपतन की समस्या को जड़ से बाहर निकालने में सहायता करती है इसके सेवन करने से आपके वीर्य को गाड़ापन लाने में सहायता करती है।
उपयोग करने का तरीका :- आप सबसे पहले गोखरू की जड़ी बूटी को बारीक़ पीस लेना है उसके बाद कपडे से छानकर एक बंद डिब्बे में रखना है अब आप श्याम को सेक्स करने से पहले पानी मिलकर रोजाना 10 दिन तक इस्तेमाल और साथ में उत्तेजना को कम करने की आदत डेल आपकी शीघ्रपतन की समस्या ख़तम हो जायगी

वीर्य को जल्दी गिरने से रोकने का जबरदस्त उपाय:-

आपकी या आपके दोस्त को वीर्य जल्दी गिरने की प्रोब्लेम्स है तो फ्रेंड्स आप आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर शतावरी और मुलेठी की जड़ी बूटी का इस्तेमाल करें यह आपको 1 -2 मिनट की मज़े वाली सेक्स पावर को 8 से 10 मिनट तक सेक्स करने की शक्ति को बढ़ाने में मदद करती है आप इस जड़ी बूटी को कोई भी आयुर्वेदिक दुकान से प्राप्त कर सकते है।

सारांश:-

अगर आप सेक्स करते है तो आपका पानी जल्दी निकल जाता है/ शीघ्रपतन हो जाता है। और आप अपने पार्टनर को खुश नहीं कर पा रहे है। जिससे आप दोनों के रिश्तो में नाराजगी बढ़ती ही जा रही है। तो आप परेशान होने की ज़रुरत नहीं है। आप बिलकुल सही पेज पर आये है इस पेज पर हमने आपको शीघ्रपतन को रोकने की दवाई के बारे में बताया है। इन उपायों का उपयोग करते हुए आप शीघ्रपतन की समस्या से निजात पा सकते है। इन उपायों को ध्यान से पढ़े और अपने जीवन में लागु करें थोड़े समय बाद ही आपकी शीघ्रपतन की समस्या समाप्त हो जायगी। और आप अपने साथी को भी खुश कर पाओगे। 

चेतावनी:- 

अगर आप शीघ्रपतन की समस्या से परेशान है। तो आपको परेशान होने की बिलकुल ज़रुरत नहीं है। इस पेज पर जिन-जिन उपायों का वर्णन किया गया है। उनका प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें। डॉक्टर इन नियमो के बारे में आपको और ज्यादा जानकारी या इसके कोई साइड इफ़ेक्ट के बारे में बता देंगे। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart