पत्नी को खुश कैसे करें ताकि एक या दो घंटे तक पानी ना निकले:(Patni ko Kaise Khush karen taki ek ya do ghante tak pani naa nikle):-

पत्नी को खुश कैसे करें:- जीवनसाथी को कैसे खुश कैसे करें, पत्नी को कैसे मनाये,  पत्नी को खुश करने की शायरी, पत्नी को दूसरे से प्यार, पति -पत्नी को रात में कैसे सोना चाहिए, पत्नी से प्यार भरी बाते, पत्नी को समर्पित शायरी, पति पत्नी को कब मिलना चाहिए। इस दुनिया में शाद्दी करने के बाद एक पुरुष के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आ जाता है अब तक अपने मन का जो भी करता था या करता आया था, उसमे अचानक से परिवर्तन देखने को मिलता है लेकिन जिस बदलाव के बारे में पुरुष इतना नहीं पहचान पाता है वह है उसकी पत्नी के जीवन में आया बदलाव दरअसल पुरुष को तो अपना घर, माता पिता दोस्त इत्यादि छोड़कर कही नहीं जाना होता लेकिन उसकी पत्नी सब कुछ छोड़कर उसके पास आती है ऐसे में कई बार ऐसा होता है की उनकी पत्नी उनसे खुश नहीं होती ऐसे में पति चाहता है की आखिरकार किस तरीके से पत्नी को खुश रखा जाय। यदि आप भी अपनी पत्नी को खुश करने के तरीके ढूंढ रहे है तो आज हम आपके साथ वही साझा करने वाले है। दरअसल पत्नी को खुश करने के एक नहीं बल्कि कई तरीके है बस देर तो उन्हें आपके द्वारा करने की। ऐसे में आये जाने पत्नी को खुश करने के कुछ मज़ेदार और प्रभावी तरीके।

पत्नी को खुश कैसे रखे :- 

सबसे पहले तो आप यह जान की विवाह केवल आपका ही नहीं हुआ है आपकी पत्नी भी उसमे सम्म्लित है इसलिए जो जो परिवर्तन आपके जीवन में आये है वे सब उसके जीवन में भी आये अहइ इसके साथ ही आपकी पत्नी तो आपसे ज्यादा परिवर्तनों का सामना कर रही है वह इसलिए क्योकि वह तो अपने घर, समाज, रिस्तेदार, इत्यादि सभी को छोड़कर एक नए घर में आई है ऐसे में यदि आप उनका ध्यान नहीं रखेंगे या फिर उन्हें खुश नहीं रखेगे तो फिर वे मन ही मन उदास रहा करेगी ऐसे में पत्नी को खुश रखने के लिए आप क्या क्या कर सकते है और क्या नहीं आज हम उसी के बारे में विस्तार से आपको बताएंगे इन तरीको को अपना कर आप अपनी पत्नी को आसानी से खुश रख सकते है।

पत्नी के अधिकार क्या-क्या है :-

पत्नी को खुश रखने के तरीके आइये अब जानते है की आख़िरकार किन तरीको को अपना कर आप अपनी पति को भलीभांति खुश रख सकते है। और साथ ही अपना जीवन भी खुशहाल बना सकते है। चलिए जाने पत्नी को खुश रखने के तरीको के बारे में विस्तार से।

 पत्नी को सम्मान दे:-

हम भारतीय समाज ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में पुरुष प्रधान समाज की एक बहुत बड़ी चूक है की वह स्त्री समाज को अपने से दुर्बल समझ कर उन्हें उचित सम्मान नहीं देता ईश्वर ने पुरुष को शारारिक बल प्रदान किया है तो स्त्री को मानसिक रूप से प्रबल बनाया है इसलिए दोनों की शक्तियों अलग -अलग है इसलिए हमें स्त्री का भी उतना ही सम्मान करना चाहिए जितना सम्मान वह हमारा करती है पतियों को लगता है की पत्नी ही उन्हें पूरा सम्मान दे लेकिन जब उनके द्वारा अपनी पत्नी को सम्मान देने की बात आती है तो बहुत इससे कन्नी काट लेते है यह दोनों के रिश्तो में खटास पैदा करने का एक प्रमुख कारण बन जाती है यदि आप अपनी पत्नी को उचित सम्मान नहीं देंगे तो देखना एक दिन वह आपसे सदा के दूर हो जायगी। दरअसल एक पत्नी के लिए उसका सम्मान ही उसका सबसे बड़ा गहना होता है। वह अपने सम्मान पर किसी भी अवस्था में आंच नहीं आने देती है। ऐसे में आज से ही बल्कि अभी से ही अपनी पत्नी का सम्मान करना सीखे। इस बात को हमेशा याद रखे की जिस घर में स्त्री का अपमान होता है उस घर में कभी भी लक्समी का वास् नहीं हो सकता है यह बात शास्त्रों में प्रमुखता से लिखी गई है इसलिए स्त्री या अपनी पत्नी को एक निर्जीव वस्तु या घर की बाई ना समझ कर उसे उचित सम्मान दिया करें।

फिजिकल प्यार का अहसास कराये:-

अक्सर ऐसा देखा जाता है आज के भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में कामकाज को लेकर पति घर से दूर दूसरे शहर में चला जाता है या फिर अगर पति ऑफिस ही जाता है तो ऑफिस में कामकाज को लेकर वह इतना व्यस्त हो जाता है की घर आने के बाद वह खाना खा कर सो जाता है ऐसे में पत्नी अक्सर अपने पति से प्यार की चाहत में रहती है की वह उन खूब सारा प्यार करें। प्यार का एक दूसरा रूप फिजिकल रिलेशन भी होता है जिससे प्यार का एक महत्वपूर्ण अंग माना जाता है पति को चाहिए की वह अपने पति से फिजिकली लव करें उन्हें यह अहसास कराये की वह उनके लिए कितना खास है अक्सर ऐसा होता है पति कामकाज को लेकर इतना व्यस्त हो जाता है की घर आने के बाद थकावट के वजह से नींद आने लगती है और वह सोने चला जाता है जिसकी वजह से पति अपनी पत्नी को समय नहीं दे पाता है ऐसे में पत्नी भी दिन भर कामकाज घर की करती है वह भी थोड़ी थकावट फील करती है ऐसे में पत्नी को पति से फिजिकल प्यार चाहिए होता है अगर वह पति से मिले तो दिनभर की जो थकान होती है वह दूर हो जाती है इसलिए पत्नी को चाहिए की हफ्तों में एक बार अपनी पत्नी को फिजिकल प्यार दे। पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाये रखने के लिए बहुत ज़रूरी है यह सच है की ज़िन्दगी जीने के लिए बहुत पैसा चाहिए है लेकिन इसके साथ साथ पति पत्नी के रिश्ते मजबूत बनाये रखने के लिए फिजिकल रिलेशन भी बहुत ज़रूरी होता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart